दिवाली में भगवान बचाए! हल्द्वानी में खपाने को बरेली में मंगा रहे मिलावट वाली मिठाई और फफूंद वाली काजू कतली (Video)

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। दीपावली का पर्व नजदीक आते ही मिठाई के नाम पर जहर बेचने वाले एक बार फिर सक्रिय हो गए हैं। कुमाऊं का द्वार हल्द्वानी भी ऐसे मुनाफाखोर मिठाई कारोबारियों से अछूता नही है जो पैसा कमाने के लिए लोगों की जान को जोखिम में डालने से नहीं चूकते।

आज हल्द्वानी में फूड सेफ्टी के छापे में ऐसी काजू कतली पकड़ में आई जिसमें फफूंद पड़ी हुई थी। और जो बिकने को तैयार थी। इस काजू कतली के डिब्बे के बाहर देश के जाने माने ब्रांड हल्दी राम की मुहर थी। अब सोचिए हल्दीराम जैसा ब्रांड जिस पर हर पढ़ा लिखा आंख बंद कर भरोसा करता है, जब उसका ये हाल है तो बाकी पैक्ड मिठाइयों के क्या हाल होगा।

Ad

हल्द्वानी में हल्दीराम का ये कैसा काम😡 वीडियो

यह फफूंद वाली काजू कतली हल्द्वानी के छड़ायल स्थित रिलायंस स्मार्ट प्वाइंट में बिक रही थी। फिलहाल खाद्य सुरक्षा के अधिकारियों ने फफूंद वाली मिठाई के सैंपल भर लिए हैं। अब क्या कार्रवाई होगी, ये रिपोर्ट आने के बाद तय होगा।

कुल मिलाकर केमिकल और शरीर को नुकसान पहुंचाने वाले सामान से मिठाई बनाने और ठिकाने लगाने वाले एक बार फिर मोर्चा संभाल चुके हैं।

ऐसे में आपसे यही निवेदन करेंगे कि हो सके तो मिठाई कम से कम खाएं। हो सके तो घर में ही कुछ मीठा बना लें। अपने बच्चों और बुजुर्गों का खास ख्याल रखें। अगर मिठाई खरीद भी रहे हैं तो जिस भी दुकान से खरीदें, खरीदने से पहले भगवान का नाम जरूर ले लें क्योंकि वही आखिरी सहारा हैं।

अब इस सारी कहानी सुनाने के पीछे की वजह भी जान लीजिए। दरअसल, बुधवार को बरेली से हल्द्वानी आ रही उत्तराखंड रोडवेज की बस से तीन क्विंटल मिठाई पकड़ी गई। जब खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने कंडक्टर से जानकारी ली तो इस मिठाई पर किसी भी शख्स ने अपना अधिकार नहीं जताया। समझिए किस शातिर तरीके से बरेली से हल्द्वानी में मिठाई खपाने का खेल चल रहा है।

इससे पहले अधिकारियों ने हल्द्वानी में खिलौने निर्माण की दो दुकानों का निरीक्षण किया जहां पर खिलौने के नमूने भरे गए। एक दुकान से खोवा का नमूना भी लिया गया। अब अगली दीपावली से पहले रिपोर्ट आने की पूरी उम्मीद है।

प्रवर्तन टीम में अंशुल भट्ट प्रशिक्षु आईएएस, उपायुक्त कुमाऊँ मंडल खाद्य सुरक्षा राजेंद्र सिंह कठायत, वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी नैनीताल अनिल कुमार मिश्रा वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी हल्द्वानी अभय कुमार सिंह एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी नंदकिशोर शामिल रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
1
+1
0

Ad Ad Ad

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें