भाजपा सांसद बनते ही अभिनेत्री कंगना रनौत को जड़ा थप्पड़, CISF की महिला जवान को इस बात पर आया गुस्सा

खबर शेयर करें -

नई दिल्ली, प्रेस 15 न्यूज। हिमांचल प्रदेश की मंडी लोकसभा से पहली बार सांसद बनने के बाद पहली बार चंडीगढ़ से दिल्ली जा रही कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर महिला सीआईएसएफ कॉन्स्टेबल कुलविंदर कौर ने थप्पड़ जड़ दिया। हालाकि जैसे ही यह खबर फैली तो कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली सीआईएसएफ की महिला जवान को सस्पेंड भी कर दिया गया।

महिला जवान ने स्वीकार किया है कि उन्होंने कंगना को इसलिए थप्पड़ मारा है क्योंकि कंगना ने किसान आंदोलन के दौरान कहा था कि जो महिलाएं आंदोलन में बैठी हैं इन्हें 100 रुपए देकर बुलाया गया है। जबकि उस आंदोलन में उनकी मां भी बैठी थी।

इस थप्पड़ कांड के सामने आने के बाद कंगना की सफाई भी सामने आई है। कंगना ने वीडियो जारी कर कहा कि मैं बिल्कुल सेफ हूं, ठीक हूं। आज जो चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर हुआ वो सिक्योरिटी चेक के साथ में हुआ।

कंगना ने कहा कि मैं वहां सिक्योरिटी चेक कर जैसे ही निकली, दूसरे केबिन में जो सीआईएसएफ की महिला जवान थी, उसने मेरे वहां से क्रॉस करने का इंतजार किया और साइड से आकर मेरे फेस पर चांटा मारा और गालियां देने लगी।

कंगना ने कहा कि जब मैंने उनसे पूछा कि उन्होंने ऐसा क्यों किया तो वो बोलने लगी कि वो किसान आंदोलन को सपोर्ट करती हैं। लेकिन मेरा कन्सर्न है कि जो आतंकवाद और उग्रवाद पंजाब में बढ़ रहा है, उसे हम कैसे हैंडल करेंगे?

बहरहाल, अभिनेत्री से सांसद बनी कंगना के थप्पड़ कांड के बाद सियासी गलियारों में बहस का एक और मुद्दा मिल गया है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें