हल्द्वानी और बनभूलपुरा में नियम ताक पर रखने वाले 05 मेडिकल स्टोर पर एक्शन, अब नियम पूरे करेंगे तब खुलेंगे

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। हल्द्वानी और बनभूलपुरा क्षेत्र में नियमों को ताक पर रखने वाले पांच मेडिकल स्टोर्स के खिलाफ रविवार को बड़ा एक्शन हुआ। वरिष्ठ औषधि निरीक्षक नैनीताल मीनाक्षी बिष्ट और उधम सिंह नगर वरिष्ठ औषधि निरीक्षक नीरज कुमार ने औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम के तहत पांचों मेडिकल स्टोर के क्रय विक्रय पर रोक लगाते हुए लाइसेंस निरस्त या निलंबित करने की संस्तुति की है। इस दौरान पुलिस बल मौजूद रहा।

वरिष्ठ औषधि निरीक्षक मीनाक्षी बिष्ट ने बताया कि इन्द्रानगर में गड़बड़ी मिलने पर 03 मेडिकल स्टोर्स पर कार्रवाई की गई है।

यहां हिमालयन मेडिकल स्टोर को सील किया गया। इस मेडिकल स्टोर का ड्रग लाइसेंस पहले भी अनियमितता मिलने पर निरस्त किया गया था। यह दुकान फूड लाइसेंस पर चल रही थी जबकि यहां दवाइयां भी बेची जा रही थी। ऐसे में औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए दोबारा इस मेडिकल स्टोर को सील किया गया है।

इसके अलावा पहले से बंद पड़े रजा मेडिकल स्टोर को टीम ने खुलवाया। जिसका लाइसेंस रिनुअल नहीं था। ऐसे में टीम ने दोबारा लाइसेंस अप्लाई करने निर्देश दिए हैं। तब तक दुकान बंद रहेगी।

लाईफ मेडिकल स्टोर में फार्मासिस्ट न होने और दवाओं की खरीद बिक्री का ब्यौरा न दे पाने के कारण अग्रिम आदेशों तक बन्द रहेगा। इसके लाइसेंस निरस्त करने की संस्तुति की गई है।

इसके साथ ही औषधि निरीक्षक मीनाक्षी बिष्ट ने टीम के साथ हल्द्वानी के दमुआढूंगा स्थित लक्ष्मी मेडिकल स्टोर और भगवानपुर के हरीश मेडिकल स्टोर पर अनियमितता मिलने पर कार्रवाई की।

दमुआढूंगा स्थित लक्ष्मी मेडिकल स्टोर में फार्मासिस्ट नहीं मिला। ऐसे में दुकान का ड्रग लाइसेंस निरस्त करने की संस्तुति की गई। वहीं, भगवानपुर के हरीश मेडिकल स्टोर लाइसेंस एक्सपायरी हो गया था। ऐसे में दुकान में क्रय विक्रय पर रोक लगाई गई। दोनों मेडिकल स्टोर्स को नियमों का पालन करने तक मेडिकल स्टोर बंद रखने के निर्देश दिए हैं।

What’s your Reaction?
+1
2
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें