
पंतनगर, प्रेस 15 न्यूज। एक वक्त था जब स्कूल में छात्र की छोटी से बड़ी गलती पर शिक्षक मुर्गा बनाने और लाठी से मारने में पीछे नहीं रहते थे। तब के छात्र भी सब झेल जाते थे। और स्कूल की पिटाई घर तक भी नहीं पहुंचती थी।
यही वजह है तब किस शिक्षक ने किस छात्र को उसकी गलती पर मारा, ये सब छात्र- छात्राओं की आंखों से होते हुए उनके दिमाग में ही स्टोर हो जाता था।
लेकिन वो दौर मोबाइल का दौर नहीं था। न कोई वीडियो बनता था और ना ही कोई वायरल। लेकिन ये बात पंतनगर यूनिवर्सिटी के शिक्षक अधिकारी भूल गए। और उनके मुर्गा कांड का वीडियो वायरल हो गया।
ताजा खबर यह है कि जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में एक छात्र को मुर्गा बनाकर पीटने के मामले में छह अधिकारियों पर गाज गिरी है।
कुलपति डॉ. मनमोहन सिंह चौहान की संस्तुति पर अपर मुख्य कार्मिक अधिकारी डॉ. गौहर ताज ने अपर निदेशक प्रशासन डॉ. विवेकानंद, सुरक्षाधिकारी जीएस बोहरा, सतर्कता अधिकारी और तीन सहायक सुरक्षा अधिकारियों को पद से हटा दिया है।
अपर निदेशक प्रशासन का पदभार डॉ. ताज ने अपने पास रखा है। सुरक्षाधिकारी बोहरा का प्रभार लीगल एडवाइजर सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट कर्नल गोकरन सिंह को सौंपा है।
सहायक सुरक्षा अधिकारियों का प्रभार किसी को नहीं सौंपा गया है। संस्थापनाधिकारी कृषि महाविद्यालय में वरिष्ठ प्रयोगशाला सहायक व सहायक सतर्कता अधिकारी प्रकाश जोशी, प्रौद्योगिक में फोरमैन व सहायक सुरक्षाधिकारी मदन मेहरा, वेटरिनरी में प्रयोगशाला तकनीशियन व सहायक सुरक्षाधिकारी रवींद्र मिश्रा, वरिष्ठ प्रयोगशाला सहायक व सहायक सुरक्षाधिकारी धर्मपाल को अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है।
बताते चलें कि सहायक सुरक्षा अधिकारी डॉ. जीएस बोहरा ने 24 गार्डों को काम से हटा दिया था। उन पर मनमानी का आरोप लगाते हुए सुरक्षा गार्ड कई दिनों से आंदोलनरत थे।
सोमवार को विधायक तिलकराज बेहड़ ने छात्र को मुर्गा बनाकर लाठियों से पिटाई करते हुए डॉ. जीएस बोहरा का वीडियो फेसबुक पर साझा कर मामला राज्यपाल और मानवाधिकार आयोग में ले जाने की बात कही थी। जिसके बाद पंतनगर विश्वविद्यालय प्रशासन ने आरोपी शिक्षकों के खिलाफ एक्शन लेने में देर नहीं लगाई।


