
देहरादून, प्रेस 15 न्यूज। सोमवार सुबह एक बार फिर राजधानी देहरादून से दुखद खबर ने सबको झकझोर दिया। डोईवाला में लच्छीवाला टोल प्लाजा पर बड़ा हादसा हुआ है।
देहरादून-हरिद्वार हाईवे पर लच्छीवाला टोल प्लाजा पर डंपर ने तीन कारों को टक्कर मार दी, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि डंपर के ब्रेक फेल हो गए थे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार ट्रक और वहां खड़े पोल के बीच में दब गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को बाहर निकाला गया।
मृतकों की पहचान रतनमणि उनियाल (45) निवासी इंद्रप्रस्थ एनक्लेव लेन नंबर 15, छह नंबर पुलिया रायपुर देहरादून के रूप में हुई। जो टिहरी में सीजेएम के पेशकार पद पर थे। दूसरे मृतक की पहचान पंकज कुमार (38) निवासी रायपुर देहरादून , मूल निवासी गांव थान, भवान टिहरी गढ़वाल के रूप में हुई। पंकज सिविल जज कोर्ट कीर्तिनगर टिहरी में रीडर थे।


