कैंची धाम के पास गोलीकांड, बेतालघाट निवासी टैक्सी चालक की मौत

खबर शेयर करें -

नैनीताल, प्रेस 15 न्यूज। कैंचींधाम के समीप गोली लगने से बेतालघाट निवासी टैक्सी चालक की मौत हो गई। वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच कर सैंपल लिए। पुलिस साक्ष्य जुटाने में जुटी है।

जानकारी के मुताबिक मुताबिक, कैंची धाम आश्रम के समीप शुक्रवार रात एक निजी होटल में कुछ लोग बैठे थे। इस दौरान क्षेत्र के ही लोगों के बीच एक लाइसेंसी रिवॉल्वर को लेकर वार्ता चल रही थी। अचानक रिवॉल्वर की खींचातानी में एक्सिडेंटल गोली चल गई।

Ad

गोली लगने से बेतालघाट निवासी टैक्सी चालक 36 वर्षीय आनंद सिंह जख्मी हो गए। गोली उनके गले में लगी। अत्यधिक रक्त रिसाव से आनंद की जान चली गई। सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने जानकारी के आधार पर हत्यार को घर से बरामद कर लिया है।

बताया जा रहा है कि हत्यार रमेश किरौला के नाम दर्ज है, जिसके बच्चों को मृतक आनंद स्कूल लाता ले जाता था। एसपी क्राइम जगदीश चंद्र ने बताया कि घटनास्थल पर फोरेंसिक टीम नमूने ले रही है और घटना में साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। इसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जाएगा और परिजनों से मिलने वाली शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

(वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट)

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
1

Ad Ad Ad

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें