सांसद अजय भट्ट के हल्द्वानी आवास में घुसा सांप, QRT ने संभाला मोर्चा

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। नैनीताल- उधमसिंह नगर संसदीय सीट से सांसद और पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री अजय भट्ट के हल्द्वानी बच्चीनगर स्थित आवास में सांप आने से हड़कंप मच गया।

आननफानन में वन विभाग के अफसरों से संपर्क साधा गया। जिसके बाद क्वीक रिस्पांस टीम (QRT) के सुभाष गंगोला और राहुल मेवाड़ी ने सांप का सुरक्षित रेस्क्यू किया।

Ad

जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह करीब 10:30 बजे सांसद अजय भट्ट के हल्द्वानी बच्चीनगर आवास में सांप देखा गया। सूचना पर आरओ भाखड़ा नवीन रौतेला ने तराई केंद्रीय वन प्रभाग की QRT यानी त्वरित कार्रवाई दल (Quick Response Team) को मौके पर भेजा।

जिसके बाद त्वरित कार्रवाई दल के सक्रिय सदस्य स्नैक कैचर सुभाष गंगोला और राहुल मेवाड़ी ने धामन प्रजाति के करीब तीन फीट लंबे सांप का सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया। सांसद अजय भट्ट ने रेस्क्यू करने वाले त्वरित कार्रवाई दल के सदस्यों का आभार जताया।

What’s your Reaction?
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
1

Ad Ad

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें