चोरगलिया के शेरनाला में बड़ा हादसा टला, पीलीभीत के 10 लोग बाल बाल बचे

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। जीवन अनमोल है। लेकिन कुछ लोग हैं कि जो जिंदगी को दांव में लगाने से भी बाज नहीं आते। इन दिनों बरसात चरम पर है। नदी नाले उफान पर हैं। ऐसे में हिदायत दी जा रही है कि बहाव वाले क्षेत्रों में जाने से बचें, देर रात अनावश्यक यात्रा से बचें।

रविवार रात करीब 12:30 बजे शेरनाला में पानी का बहाव तेज था। इस दौरान स्कार्पियो UK18 F 2000 में सवार पीलीभीत के 10 लोगों के दिमाग में फितूर सूझा और उन्होंने पानी के बहाव के बीच गाड़ी डाल दी। इस दौरान स्कार्पियो तेज बहाव में बहकर पलट गया। जो चंद मिनट पहले खुद को शेर समझ रहे थे, वो जिंदगी बचाने को चिल्लाने लगे।

Ad

मौके पर मौजूद पुलिस के जवानों ने रेस्क्यू अभियान चलाकर सभी को सुरक्षित बाहर निकाला।

जानकारी के मुताबिक, पीलीभीत निवासी स्कार्पियो सवार जागेश्वर धाम से दर्शन कर लौट रहे थे। चोरगलिया जंगल क्षेत्र में पहुँचे तो नाले पर हल्का पानी बह रहा था। जैसे ही वाहन ने नाला पार करने का प्रयास किया, तो अचानक पानी का बहाव तेज हो गया और वाहन बहकर पलट गया।

इनकी बची जान

अमन कश्यप, चालक राहुल कश्यप, टीटू दिवाकर, मनीष लोधी, रमेश चन्द्र, चन्द्र सैन, अंकित कटियार, करन लोधी, रोहित कश्यप, अभिमन्यु।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad Ad

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें