
काशीपुर, प्रेस 15 न्यूज। उधमसिंह नगर जिले के जसपुर में सोमवार तड़के हादसा हो गया। हरिद्वार से लखीमपुर खीरी जा रही तेज रफ्तार यात्री बस ने फीका नदी पुल के पास गेहूं से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस में सवार 10 यात्री घायल हो गए। जिनमें दो की हालत गंभीर है।

घायलों को जसपुर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद आठ को छुट्टी दे दी गई, जबकि दो की हालत गंभीर होने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया। हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया।
घायल यात्रियों में मनोज (50), बाबूराम (65), शालू (30), मीना (35), मुन्नी (45), भुनना उर्फ रामप्रीत (52), प्रह्लाद (75), मुरली (82) सुघर (48) और मनोज कुमार (35) शामिल हैं। गंभीर रूप से घायल मुन्नी और मनोज को हायर सेंटर रेफर किया गया है।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
