गाजियाबाद के शातिर ने हल्द्वानी की जिस थाली में खाया उसी में किया छेद, अब ठिकाना जेल

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। गाजियाबाद मूल के जिस 23 साल के शातिर को हल्द्वानी के शोरूम मालिक ने अच्छीखासी तनख्वाह में काम पर रखा था, उसने उसी मालिक को चूना लगा दिया।

रामपुर रोड के जिस शोरूम में वो कर्मचारी था, तीन दिन पहले उसी शोरूम में उसने हाथ साफ कर दिया। एक नहीं दो नहीं, तीन तीन स्कूटी में हाथ साफ कर वो फरार हो गया।

Ad

मूल रूप से गाजियाबाद के रहने वाले और वर्तमान में जेकेपुरम, जजफार्म में रहने वाला 23 साल का चोर अब अपने असल ठिकाने जेल पहुंच गया है।

पुलिस के अनुसार, 12 दिसंबर जेश बंसल पुत्र महावीर प्रसाद निवासी रूद्रपुर द्वारा अपने प्रतिष्ठान श्री बालाजी मोटर्स रामपुर रोड़ हल्द्वानी से तीन स्कूटी गायब होने की तहरीर दी।

जिसके आधार पर कोतवाली में एफआईआर 406/25 धारा 305 बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

सीसीटीवी और मुखबिर की सूचना पर आज हल्द्वानी क्षेत्र से अभियुक्त 23 साल के हिमांशु पुत्र विनोद निवासी जेके पुरम मुखानी को तीनों स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी मूल निवासी से C-426 नन्दग्राम, थाना नन्दग्राम जिला गाजियाबाद का रहने वाला है।

आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। अभियुक्त से बरामद किये गये वाहनों के आधार पर अभियोग में धारा 317 (2) बीएनएस की बढ़ाई गई है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

Ad Ad

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें