हल्द्वानी के 6 इलाकों में पेयजल आपूर्ति ठप, नैनीताल जिले की 8 सड़कें बंद

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। पिछले चार दिन से हो रही मूसलाधार बारिश ने नैनीताल जिले में जनजीवन अस्तव्यस्त कर दिया। जिले में कई क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति अब भी बाधित है तो वहीं आठ ग्रामीण मार्गों पर यातायात ठप है। सरकारी दावा है कि आज शाम तक सभी सड़कें खोल दी जाएंगी।

बारिश की बात करें तो नैनीताल जिले में पिछले 24 घंटे में 98.5 mm, हल्द्वानी में 147.0 mm, कालाढूंगी में 112.0 mm, रामनगर में 21.4 mm, श्री कैचीधाम में 97.3 mm, बेतालघाट में 105.0 mm खनस्यू, ओखलकांडा में 90.0 mm बारिश दर्ज हुई। जबकि लालकुआं और धारी में रेन गेज उपलब्ध न होने की वजह से बारिश का स्तर दर्ज ही नहीं हुआ।

Ad

इन आठ ग्रामीण सड़कों पर है यातायात बाधित

सूखा-घोडियाटापू मोटर मार्ग

जिनौली-सकदीना मोटर मार्ग

डोलकोट-पागकटारा मोटर मार्ग

भीसां पिनरो मोटर मार्ग

फतेहपुर-बेल मोटर मार्ग

मल्यूटी-भद्यूनी मोटर मार्ग

अबेडकर-रिखोली मोटर मार्ग

हरीशताल मोटर मार्ग

जबकि तहसील हल्द्वानी के अन्तर्गत नैनीताल रोड, बरेली रोड, रामपुर रोड, ऊंचापुल, कठघरिया, बिठोरिया में पेयजल आपूर्ति बाधित चल रही है। ऐसे में लोगों को बारिश थमने के बाद भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जल संस्थान के टैंकर से पेयजल वितरण के दावे भी नाकाफी साबित हो रहे हैं। वहीं ये बताने वाला भी कोई नहीं कि कब तक नलों में पानी आएगा।

What’s your Reaction?
+1
3
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें