भीमताल में शोर शराबा हुड़दंग करने वाले 27 लोगों का चालान, रिजॉर्ट मैनेजर पर जुर्माना

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। भीमताल के एक रिसॉर्ट में पांच मार्च की रात पुलिस ने छापा मारा। लेकिन इस कार्रवाई की जानकारी मीडिया को छह मार्च की शाम प्रेस नोट जारी कर दी गई। अब पुलिस ने ऐसा क्यों किया?

पुलिस कार्रवाई को मीडिया के जरिए आमजन तक पहुंचाने में देरी क्यों हुई? यह तो पुलिस के जिम्मेदार ही बेहतर बता सकते हैं। पुलिस ने रिसॉर्ट का नाम भी उजागर किया है लेकिन हम रिसॉर्ट का नाम उजागर नहीं करेंगे।

इसलिए नहीं कि रिसॉर्ट से हमें कोई विज्ञापन या फायदा पहुंचा है। इसलिए क्योंकि नियम तोड़ने पर कानून के तहत जो भी एक्शन बनता है वो पुलिस ने कर दिया है। और एक्शन होना भी चाहिए क्योंकि अपनी अय्याशी के लिए आप दूसरों की शांति भंग नहीं कर सकते।

अगर आपके शोरशराबे से किसी बच्चे के पढ़ाई प्रभावित हो रही है या किसी बुजुर्ग को स्वास्थ संबंधी परेशानी तो यह सही नहीं है।

जिन्हें नहीं पता उन्हें बता दें कि ये वही नैनीताल पुलिस है जिसने पिछले दिनों में बनभूलपुरा क्षेत्र में जब भी नशे का कारोबार करने वाले तस्करों को पकड़ा तो सबके नाम पते को उजागर किया लेकिन जब खुद को समाजसेवी कहकर हल्द्वानी में प्रचारित करने वाले और मेडिकल स्टोर चलाने वाले का नशे के इंजेक्शन बेचने का मामला पकड़ा तो कार्रवाई के बावजूद पुलिस ने इस समाज के दुश्मन का प्रेस नोट तक जारी नहीं किया। यानि डिजिटल मीडिया के दौर में तथाकथित समाजसेवी की करतूत छुपाने की कोशिश हुई।

साफ है सीटिंग हुई कि आप भले हमें जेल भेज दो लेकिन मीडिया में प्रेस नोट जारी मत करो क्योंकि कुछ महीने बाद तो जेल से छूट जाना ही है और दोबारा समाजसेवी का चौला भी ओढ़ना है।

यानि साफ है जिनका कोई माई बाप नहीं उनका नाम पता सब उजागर होगा और जो सेटिंग में माहिर हैं उनकी खबर तक छुपा दी जाएगी। खैर…

रहा भीमताल रिसॉर्ट मामला तो ऐसा भी नहीं है कि भीमताल क्षेत्र में नियम कायदे तोड़ने वाला यह एकमात्र रिसॉर्ट है। यहां बनने से लेकर चलने तक नियमों की धज्जियां उड़ाने में न जाने कितने ही रिसॉर्ट वाले आगे हैं। लेकिन कितनों पर पुलिस की कार्रवाई हुई या होती है, यह भीमताल के आमजन जानते हैं।

अब आपको सारा माजरा भी बताते हैं। नैनीताल पुलिस के प्रेस नोट के अनुसार, पांच मार्च की रात्रि भीमताल के एक रिसॉर्ट में कुछ लोगों द्वारा पुनः साउंड बजाकर काफी शोर शराबा/उत्पाद मचाकर रिसॉर्ट के आसपास आवासीय परिवारों तथा बोर्ड परीक्षार्थियों की तैयारी में खलल डाला जा रहा है।

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने भीमताल के रिजॉर्ट में बुधवार रात्रि में दबिश दी। दबिश के दौरान रिजॉर्ट में ओम साईं कैमिकल कम्पनी मेरठ (उ०प्र०) की ओर से आयोजित एक समारोह में मौके पर कुल 32 व्यक्ति (26 पुरुष, 06 महिलाएं) पाए गए । जहां पर साउंड बजाकर काफी शोर शराबा मचाया जा रहा था।

भीमताल पुलिस ने रिजॉर्ट में शोर शराबा कर उत्पात मचाने वाले कुल 26 व्यक्तियों के मौके पर ही उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत 250 ₹ प्रत्येक के नगद चालान कर कुल 6,500₹ संयोजन शुल्क जुर्माना किया गया साथ ही रिजॉर्ट प्रबंधक के विरुद्ध 83 पुलिस एक्ट में 10,000 ₹ का चालान किया गया।

हालांकि पुलिस ने रिजॉर्ट में मौजूद लोगों को चेतावनी दी कि इस प्रकार के कृत्यों की पुनरावृत्ति न करें अन्यथा वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
Ad

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें