हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। मेहनत इतनी शिद्दत और खामोशी से करो कि सफलता शोर मचा दे…इस बात को हल्द्वानी के 23 वर्षीय भूपेंद्र चिलवाल ने साबित कर दिखाया है। भूपेंद्र ने UPSC यानी संघ लोक सेवा आयोग की ओर से 2023 में आयोजित केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) असिस्टेंट कमांडेंट परीक्षा में सफलता पाई है।
देखें होनहार भूपेंद्र चिलवाल ने सफलता के बाद क्या कुछ कहा वीडियो:
मूलरूप से लूगड़ हैड़ाखान और वर्तमान में हल्द्वानी के फतेहपुर क्षेत्र निवासी भूपेंद्र चिलवाल ने अपनी लगन और हार्ड वर्क से हल्द्वानी के साथ साथ प्रदेश के नाम देश भर में रोशन किया है।
भूपेंद्र की सफलता से आयुर्वेदिक चिकित्सालय हल्द्वानी में तैनात पिता गोपाल सिंह चिलवाल, गृहणी मां रेखा चिलवाल और बड़ी बहन प्रतिभा चिलवाल की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है।
वहीं, घर पर भूपेंद्र और परिवार के लोगों को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। भूपेंद्र की सफलता की ये कहानी आपको आज भले सहज लग रही हो लेकिन इस सफलता के पीछे भूपेंद्र की सालों की मेहनत है। सबसे बड़ी बात खुद को फोकस्ड करना था।
घर पर माता पिता और बहन के सहयोग और स्कूल और कॉलेज के गुरुजनों के आशीर्वाद से यह मुमकिन भी हो गया। इसके बाद भूपेंद्र ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। और सतत मेहनत और लगन से अपने लक्ष्य को साध दिया।
बताते चलें कि घर पर माता- पिता के संस्कार और बड़ी बहन प्रतिभा की सिद्दत वाली पालना के दम पर भूपेंद्र की सफलता का यह क्रम स्कूल के दिनों से शुरू हो गया था।
भूपेंद्र की सफलता पर खुशी से लबरेज बड़ी बहन प्रतिभा ने “प्रेस 15 न्यूज” से भाई भूपेंद्र की सफलता की कहानी को गर्व के साथ साझा किया। गर्व हो भी क्यों ना, जो बहन अपने भाई की सफलता और संघर्ष में हमेशा साथ हो तो यह खुशी स्वाभाविक है।
प्रतिभा ने बताया कि कुसुमखेड़ा स्थित हरगोविंद सुयाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में पढ़ाई के दौरान भूपेंद्र ने 10वीं में स्टेट में चौथी रैंक लाने के बाद 12 वीं में भी स्टेट में 15वीं रैंक हासिल की।
यानी भूपेंद्र ने वो कहावत चरितार्थ की कि पूत के पांव पालने में ही दिख जाते हैं। ऐसे में आप समझ सकते हैं कि स्कूली दिनों से ही भूपेंद्र के भीतर फोकस और अनुशासन की नींव पड़ चुकी थी।
12वीं के बाद भूपेंद्र ने गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पंतनगर से सिविल स्ट्रीम से बीटेक की डिग्री हासिल की। इसके बाद भूपेंद्र ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी शुरू की और एसएसजी सीजीएल परीक्षा भी क्वालीफाई की। लेकिन भूपेंद्र के मन में देश सेवा और कुछ अलग करने का संकल्प था।
ऐसे में भूपेंद्र ने एक बार फिर अर्जुन की तरह अपने लक्ष्य में निशाना साधते हुए यूपीएससी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) असिस्टेंट कमांडेंट परीक्षा में सफलता पा ही ली।
भूपेंद्र ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, बड़ी बहन और गुरुजनों को दिया है।
सबसे बड़ी बात यह है कि भूपेंद्र ने इस बड़ी सफलता को पाने के लिए किसी भी कोचिंग संस्थान का रुख नहीं किया। बड़ी बहन प्रतिभा के मार्गदर्शन, माता पिता के ढेर सारे आशीर्वाद और खुद की मेहनत के दम पर भूपेंद्र ने घर पर रहकर ही तैयारी की।
इस दौरान ऑनलाइन माध्यमों का सहारा लिया और दिन रात शिद्दत वाली फोकस्ड पढ़ाई से आखिरकार अपने मन मुताबिक सफलता को पा ही लिया। आज भूपेंद्र की सफलता पर सबसे ज्यादा खुशी बहन प्रतिभा को है क्योंकि वह इस परीक्षा के हर पढ़ाव में भाई के साथ रहीं।
यूं तो प्रतिभा ने भूपेंद्र की शिद्दत वाली मेहनत को बचपन से देखा है लेकिन यूपीएससी एग्जाम क्रैक करने के दौरान के समय में भूपेंद्र की मेहनत वो कभी नहीं भूल सकती। आखिर भूपेंद्र ने इस सफलता को पाने में दिन रात एक जो कर दिया था।
अब पूरा चिलवाल परिवार उस शुभ दिन का इंतजार कर रहा है , जब भूपेंद्र दिल्ली में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) में असिस्टेंट कमांडेंट के तौर पर अपने भविष्य के नए सफर का शुभारंभ करेगा।
प्रेस 15 न्यूज की पूरी टीम की तरफ से हल्द्वानी के होनहार भूपेंद्र चिलवाल को उनकी सफलता पर ढेरों शुभकामनाएं… आप यूं ही जीवनपर्यंत परिवार और देश प्रदेश का नाम रोशन करें और सदा खुश रहें।
ये सच है सफलता अपने साथ ढेर सारी खुशियां और मुबारकबाद लाती है लेकिन संघर्ष के दौरान परिवार ही हमें सबसे बढ़ी ताकत और मॉरल सपोर्ट देता है। इसलिए परिवार को भी ढेर सारी बधाई…