हल्द्वानी के 2143 लोगों को सरकारी रकम दबाना पड़ेगा भारी, कहीं आपका नाम तो नहीं इस लिस्ट में!

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। कई लोगों की आदत जानबूझकर लोगों का पैसा दबाने की होती है। जब उनके हौसले बढ़ते हैं तो फिर वो सरकारी टैक्स दबाने से भी बाज नहीं आते। ऐसे में अब भवन व स्वच्छता कर जमा न करना 2143 लोगों को भारी पड़ने वाला है। नगर निगम हल्द्वानी ने सख्ती दिखाते हुए सभी लोगों को नोटिस जारी कर दिए हैं।

बकायेदारों ने अगर एक सप्ताह में कर जमा नहीं किया तो आरसी काटने की कार्रवाई की होगी। भवन व स्वच्छता कर जमा न करने वालों में 143 किराएदार भी शामिल हैं। भवन-स्वच्छता कर और दुकान किराया जमा करने की अंतिम तिथि 31 मार्च रखी गई है।

बताते चलें कि निगम क्षेत्र में अभी 27 हजार से अधिक करदाता हैं। 31 मार्च के बाद अगले वित्तीय वर्ष में सभी पर नया किराया और कर लग जाएगा।

सूत्रों के अनुसार, 11 महीने से दो हजार भवन मालिक भवन और स्वच्छता कर के करीब 25 लाख रुपए दबाए बैठे हैं। वहीं किरायेदार भी पीछे नहीं हैं। 143 किराएदारों ने भी 13 लाख रुपये जमा नहीं किए हैं। ऐसे में अब निगम के नोटिस ने बकायेदारों को जेब ढीली करने पर मजबूर तो कर ही दिया है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें