
नैनीताल, प्रेस 15 न्यूज। सरोवरनगरी नैनीताल में 14वीं मॉनसून माउंटेन मैराथन का सफल आयोजन हुआ। मैराथन में दौड़ने के लिए देश विदेश के धावकों के साथ बड़ी संख्या में स्थानीय युवा जुटे।
नैनीताल के फ्लैट्स ग्राउंड में आज सवेरे से ही नन्हें बच्चों के अलावा युवा, युवतियां और सीनियर सिटीजन वार्मअप करते दिखे। मौका था वार्षिक मॉनसून माउंटेन मैरेथन के आयोजन का।

स्थानीय खिलाड़ियों की ‘रन टू लिव’ संस्था के तत्वावधान में आयोजित होने वाली इस मैरेथन में मैन, वीमेन और वेट्रेन वर्ग में 21 कि.,10 कि. और 5 किलोमीटर के अलावा एक ‘रन फ़ॉर फन’ रेस का आयोजन किया गया।
आयोजन समिति ने दौड़ को फ्लैग ऑफ किया। दौड़ के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम, छोलिया नृत्य और गीत संगीत का आयोजन किया गया। धावकों ने दौड़ पूरी कर स्वर्ण, कांस्य और रजत पदक जीते।
संस्था सचिव हरीश तिवारी ने सफल आयोजन के लिए धावकों, सदस्यों और इससे जुड़े सभी लोगों का आभार जताया। धावकों ने भी अपनी जीत को अपने विश्वास की सफलता बताया और कहा कि आगे वो बड़े प्लेटफार्म में भी बेहतरीन प्रदर्शन करने की तैयारी कर रहे हैं।
(नैनीताल से वरिष्ठ पत्रकार कमल जगाती की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट ✍️)
