देहरादून, प्रेस 15 न्यूज। पूत के पांव पालने में ही दिख जाते हैं, इस बात को देवभूमि उत्तराखंड की नन्हीं बेटी अदिति ने साबित कर दिखाया है।
महज 13 साल की उम्र वाली शास्त्रीय संगीत की इस छात्रा का सीसीआरटी, जूनियर वर्ग, सांस्कृतिक संसाधन एवं प्रशिक्षण केंद्र, संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार की छात्रवृति के लिए चयन हुआ है।
देहरादून निवासी 13 साल की अदिति वर्मा ने अपनी काबिलियत और जुनून के दम पर घर परिवार और प्रदेश को गौरवान्वित करने का अवसर दिया है।
नवंबर 2023 में सांस्कृतिक संसाधन एवं प्रशिक्षण केंद्र नई दिल्ली में आयोजित कठिन स्वर परीक्षा में देश भर के से आए प्रतिभागियों के साथ अदिति ने भी प्रतिभाग किया था। इसका परिणाम केंद्र की ओर से जारी किया गया। अदिति वर्मा हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत (गायन) परीक्षा में उत्तराखंड से चयनित होने वाली एकमात्र प्रतिभागी हैं।
अदिति के भीतर छुपे हुनर की पहचान होने पर माता पिता ने भी हौंसला बढ़ाया। छह साल की उम्र से शास्त्रीय संगीत की शिक्षा लेनी शुरू की। अदिति ने अपने गुरुओं की सिखाई बात को हमेशा माना। जब किसी मंच पर अदिति के स्वर निकलते तो श्रोता भावविभोर हो जाते। हर कोई कहता इस बेटी के कंठ में मां सरस्वती का वास है। छोटी सी उम्र में कई मंचों पर प्रस्तुति दे चुकी अदिति ने आकाशवाणी के लिए आयोजित जी-20 के कार्यक्रम में भी अपने सुरों का जादू बिखेरा।
शास्त्रीय संगीत के साथ ही अदिति भजन गायन और गजल गायन भी करती हैं। वर्तमान में अदिति वर्मा देहरादून के भातखंडे संगीत महाविद्यालय से संगीत की शिक्षा प्राप्त कर रही हैं। सुरों से सजी होनहार बेटी अदिति को प्रेस 15 न्यूज की पूरी टीम की ओर से उज्जवल भविष्य की ढेरों शुभकामनाएं…