हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। इंटरनेशनल कराटे फैडरेशन उत्तराखंड ब्रांच की ओर से एक दिवसीय कराटे प्रशिक्षण एवं ब्लेक बैल्ट की परीक्षा का आयोजन किया गया।
इस दौरान बच्चों ने शानदार प्रदर्शन करके ब्लैक बैल्ट जीती जिसमें पायल मेहता, जानवी जोशी, किरन तिवारी, मानस उपाध्याय, जिज्ञासा उपाध्याय, माही भैसोड़ा, बरखा लोहनी शामिल रहे। सभी बच्चों को एशियन कराटे फेडरेशन के रैफरी सिहान योगेन्द्र चौहान ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
उत्तराखंड के प्रमुख कोच सेंसई विरेंद्र सिंह राठौर ने बताया कि आगामी नेशनल गेम्स में कराटे को शामिल किया गया है। इसे देखते हुए बच्चों को विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि बच्चे ज्यादा से ज्यादा मैडल जीतकर राज्य व जिले का नाम रोशन कर सकें।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि देवेंद्र सिंह बिष्ट एवं राजेंद्र सिंह क्वीरा ने किया। इस मौके पर नीरजा बोरा, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी चेतन भट्ट, कनिका जोशी ,फरीन सैफी, काव्यांजलि बिष्ट, वीरेंद्र बिष्ट आदि रहे।