

हरिद्वार, प्रेस 15 न्यूज। मां गंगा की नगरी में मोटरसाइकिल चोर कर लोगों को पैदल करने वाले गिरोह के 3 सदस्य पकड़ में आए हैं। जबकि एक आरोपी अब भी फरार है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 18 चोरी की बाइकें बरामद की हैं।
मंगलवार को गंगनहर कोतवाली में एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि जिले में लगातार हो रही बाइक चोरी की घटनाओं को देखते हुए सभी थानों को सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए गए थे। इसी अभियान के तहत पुलिस को सूचना मिली कि लाठरदेवा-पनियाला तिराहे के पास दो युवक बिना नंबर प्लेट की बाइक के साथ खड़े हैं।
सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों संदिग्धों को हिरासत में लिया। पूछताछ में युवकों की पहचान सचिन और मोनू के रूप में हुई। पहले तो उन्होंने भ्रमित करने की कोशिश की, लेकिन कड़ाई से पूछने पर उन्होंने बाइक चोरी की बात स्वीकार कर ली।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे गौरव और अंकित नामक युवकों के साथ मिलकर एक गिरोह बनाकर हरिद्वार, रुड़की, सहारनपुर और हरियाणा से बाइकें चुराते थे। गिरोह की निशानदेही पर पुलिस ने रुड़की के शक्ति विहार कॉलोनी में एक खंडहर से 16 बाइकें बरामद कीं, जबकि बाकी 2 बाइकें अन्य जगहों से मिलीं।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान
मोनू और सचिन निवासी टोडा कल्याणपुर, रुड़की
गौरव, मूल निवासी गोधना, मुजफ्फरनगर (फिलहाल सलेमपुर महदूद, हरिद्वार)
पुलिस ने तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है, जबकि अंकित (निवासी लक्सर) की तलाश जारी है। पुलिस गिरोह के आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच कर रही है।



