
हल्द्वानी, प्रेस 15 न्यूज। नौ मार्च की रात बेरीनाग के तीन भोले भाले युवाओं के साथ कोतवाली से कुछ दूरी पर हुई लूट की वारदात में शामिल दोनों आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
“प्रेस 15 न्यूज” ने जब इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया तो खलबली मची। “Press 15 News” के फेसबुक पेज पर खबर के कमेंट बॉक्स में पुलिस से प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से जुड़े महानुभाव पुलिस के पक्ष में कमेंट करने में पीछे नहीं रहे।
अपराधियों के जहन में पुलिस के फीके पड़े इकबाल की खबर जब कोतवाली पुलिस तक पहुंची तो पुलिस अधिकारियों ने “प्रेस 15 न्यूज” संवाददाता को नॉर्मल फोन कॉल के साथ साथ व्हाट्सएप कॉल करने में भी देर नहीं लगाई।
“प्रेस 15 न्यूज” संवाददाता ने जब पुलिस अधिकारियों से पूछा कि शहर में अराजकता और गुंडई की इस घटना से जुड़े आरोपियों को जब आपने गिरफ्तार कर लिया और आरोपी जेल में हैं तो क्यों इस एक्शन का प्रेस नोट जारी नहीं किया गया?
यह छोटी घटना नहीं है कि पहाड़ के सीधे साधे युवाओं को बीच बाजार कोई धमकाकर लूट ले? ऐसे में अगर पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए अपराधियों को पकड़ लिया तो यह खबर तो काबिलेतारिफ है।
आखिर जिन अपराधियों को पुलिस ने चंद घंटों में दबोच लिया, उस गुड वर्क को मीडिया सेल से पत्रकारों के माध्यम से आमजन तक क्यों नहीं पहुंचाया गया?
अगर पुलिस ऐसा करती तो इससे पहाड़ के लोगों का पुलिस पर भरोसा और अपराधी मानसिकता के लोगों का मनोबल ही टूटता।
इतना ही नहीं प्रेस 15 न्यूज की यही खबर आज यानि 11 मार्च के दैनिक अखबारों में भी प्रकाशित हुई, जिसमें भी आरोपियों की गिरफ्तारी का जिक्र नहीं है।
यह भी पढ़ें : कोतवाली से कुछ दूरी पर बेरीनाग जा रहे तीन युवकों को 02 बदमाशों ने लूटा
जबकि चोरी या नशे के सौदागरों को पकड़ने वाली अधिकतर खबरों का प्रेस नोट पुलिस तुरंत जारी करती है। वो बात अलग है कि कुछ मामलों में पुलिस प्रेस नोट जारी नहीं करती।
ऐसा मामला पिछले दिनों तब सामने आया था जब बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में मेडिकल स्टोर चलाने वाले एक युवक को, जो खुद को हल्द्वानी का समाजसेवक कहकर प्रचारित करता था, उसे नशीले इंजेक्शन के साथ पुलिस ने पकड़ा था। लेकिन समाजसेवी की आड़ में हल्द्वानी के युवाओं की नशों में नशा घोलने वाले इस अपराधी को पकड़ने की जानकारी पुलिस ने प्रेस नोट जारी कर नहीं दी। जबकि यह शख्स लंबे समय से नशे के इंजेक्शन बेचने में लिप्त था।

“प्रेस 15 न्यूज” संवाददाता को हल्द्वानी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार यादव और एसएसआई महेंद्र टम्टा ने बताया कि रविवार रात हुई घटना के दोनों आरोपियों को पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया। और 10 मार्च को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है जहां से उन्हें जेल भी भेज दिया गया है।
बाकायदा एसएसआई महेंद्र भट्ट ने प्रेस नोट देकर पूरी जानकारी विस्तार से दी। प्रेस नोट के अनुसार, राहुल पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी माछिखेत बल्गरि थाना बेरीनाग जिला पिथौरागढ ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि प्रेम टाकिज के पास उससे व उसके दो दोस्तों से दो अज्ञात युवक 2320 ₹ और आधार कार्ड लूट कर भाग गए। जिसके आधार पर थाना हाजा पर मुकदमा एफआईआर 76/25 धारा 309 (4) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया।

घटना के कुछ ही घंटों के बाद कोतवाली पुलिस ने अभियुक्त राहुल कुमार राठी पुत्र पूरन सिंह निवासी वार्ड नंबर 13 राजपुरा थाना हल्द्वानी उम्र 22 वर्ष और लक्की पुत्र रमेश चन्द्र निवासी वार्ड नंबर 13 राजपुरा थाना हल्द्वानी उम्र 18 वर्ष को गिरफ्तार कर लूटे गए 2320 ₹ बरामद कर 10 मार्च को न्यायालय मे पेश कर न्यायिक हिरासत मे भेज दिया गया है।
