बिंदुखत्ता से नैनीताल पहुंचे 02 नाबालिग, रास्ते में हुआ ऐसा अब सिर पकड़ रहा बाइक मालिक

खबर शेयर करें -

नैनीताल, प्रेस 15 न्यूज। जिन्हें लगता है नैनीताल पुलिस सो रही है, वो इस गलतफहमी से बाहर आ जाएं। फरवरी महीना खत्म होने को है और मार्च का आगाज होने जा रहा है। 31 मार्च से पहले चालान बुक के पन्ने खत्म होने का इंतजार कर रहे हैं।

ऐसे में घर से निकलने के बाद किसी भी मोड आपको ड्यूटी में मुस्तैद पुलिस वाले मिलने के पूरे आसार हैं। पुलिस वाले ही क्यों आरटीओ की टीम भी पलकें बिछाकर वाहन सवारों के इंतजार में सड़क किनारे खड़ी मिल जाएगी।

ऐसे में हम आपसे यही अपील करेंगे कि जब भी गाड़ी में सवार हों तो कागज यानि दस्तावेज अपने साथ रखें। यातायात नियमों का पालन करें और हेलमेट पहनना तो कतई न भूलें।

तल्लीताल थाना पुलिस को डांट चौराहे पर चैकिंग के दौरान 02 नाबालिग बच्चे एक मोटरसाइकिल UK-04J-9457 पर सवार होकर तल्लीताल बाजार की ओर जाते दिखे। जो नाबालिग प्रतीत हो रहे थे। पूछताछ में दोनों ने अपनी उम्र 17-17 वर्ष बताई और बताया कि वे इंटर के छात्र हैं।

वाहन स्वामी का पता कर नाबालिग को वाहन चलाने देने पर वाहन स्वामी विजय मण्डल पुत्र विमल निवासी बिन्दुखत्ता लालकुआं के विरुद्ध एमवी एक्ट की धारा 199ए के तहत एफआईआर पंजीकृत की गई है।

एसएसपी नैनीताल ने नागरिकों से अपील की है कि कृपया नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने की अनुमति न दें। यह एक दंडनीय अपराध है और इसके परिणामस्वरूप दुर्घटनाएं हो सकती हैं, जिससे न केवल बच्चों की जान को खतरा हो सकता है, बल्कि दूसरों की जान भी प्रभावित हो सकती है।

What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Ad

संजय पाठक

संपादक - प्रेस 15 न्यूज | अन्याय के विरुद्ध, सच के संग हूं... हां मैं एक पत्रकार हूं

सम्बंधित खबरें